जानिए आखिर क्या है कोरोनावायरस, कैसे करें इससे बचाव और स्वस्थ रहने के उपाय

नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस के COVID 19 की वजह से परेशान है, हाल ही में कोरोनावायरस के मामलों में भारत जैसे कई देशों में बड़ी तेजी देखी गई है जिसके चलते सरकार ने भी आनन-फानन में कई बड़े कदम उठाते हुए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया है। 



कोरोना वायरस  :- COVID-19 कोरोना वायरस का एक ऐसा प्रकार है जिसकी उत्पत्ति स्थल चीन के वुहान शहर को माना जा रहा है। चीन के वहान शहर सेे निकले इस वायरस की वजह से 11398 लोग अब तक मर चुके हैं, वहीं पूरे विश्व में इससेे संक्रमित लोगोंं की 275000 से भी अधिक है। यह वायरस ह्यूमन टू ह्यूमन ट्रांसमिशन के कारण फैलता है। यह वायरस वातावरण में 9 से 11 घंटे तक रह सकता है। 


कोरोनावायरस से संक्रमण के लक्षण :- इसके लक्षण फ्लू से मिलते-जुलते हैं। संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं। 


रोकथाम के उपाय :- इस वायरस की रोकथाम के लिए जहां तक हो सके भीड़-भाड़ वाले इलाकेेे से दूर रहें। अपने आप और अपने परिवार को घर में रोककर रखें अथवा सरकार और चिकित्सा मंत्रालय के निर्देशों का पालन करें। 
नियमित रूप से साफ सफाई का ध्यान रखें इसके अलावा भीड़ वाले इलाकों से परहेज करें। 
अनावश्यक यातायात का प्रयोग ना करें, घर में बुजुर्गों और बच्चों का विशेष रुप से ध्यान रखें। 
नियमित रूप से दिन में प्रत्येक 1 घंटे के अंतराल पर साबुन से अच्छे तरीके से हाथ धोएं और हाथों से चेहरे या मुंह पर स्पर्श ना करें।

इमरजेंसी में यहां करें संपर्क :- 

भारत में किसी भी एमरजैंसी पर आप इधर संपर्क कर सकते हैं। 

📞 Phone: *+91-11-23978046*
☎️ Toll Free Number: *1075*
✉️ Email: *ncov2019@gov.in*
💬 For Whatsapp Text: *9013151515*

Please check the helpline numbers for your respective state here 👇

कृपया करके घबराएं नहीं और कोरोनावायरस से जुड़ी एम्स के डॉक्टर की वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें ।
जानिए आखिर क्या है कोरोनावायरस, कैसे करें इससे बचाव और स्वस्थ रहने के उपाय जानिए आखिर क्या है कोरोनावायरस, कैसे करें इससे बचाव और स्वस्थ रहने के उपाय Reviewed by Newsecart on August 12, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.